ग्रामीणों ने युवक को किया पुलिस के हवाले
फोटो परिचय -9 पकड़ा गया आरोपित
दुर्गावती.
थाना क्षेत्र के गोरार गांव से पांच वर्षीय एक बच्चे को लेकर बाइक से भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र का गोरार मरहिया- खरिगावां पथ का निकटवर्ती गांव है. जहां सुबह- शाम गांव के लोग टहलते हुए सड़क की तरफ आ जाते हैं. गोरार गांव के 72 वर्षीय ललन यादव का घर सड़क से चन्द दूरी पर ही है. इनका पांच वर्षीय पोता रविवार की शाम अपने दादा के पास जाने के लिए घर से निकला था. अभी बच्चा सड़क पर पहुंचा ही था , तभी मोटरसाइकिल सवार एक युवक बच्चे को उठाकर भागने लगा. बच्चे के रोने चिल्लाने की आवाज सुन टहलने निकले लोगों ने भी हल्ला शुरू कर दिया. तब तक परिजनों के अलावा बच्चे के पिता सोनू यादव भी आ पहुंचे. इसके बाद बच्चे के पिता व ग्रामीणों ने खदेड़ कर बाइक सवार युवक को पकड़ लिया. पांच वर्षीय बच्चे कुंज यादव को सकुशल युवक के चंगुल से छुड़ा लिया गया. इसके बाद युवक व बाइक को पूलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि बच्चे को छुड़ाने के क्रम में आरोपित युवक ने किसी लोहे से बच्चे के पिता के सर पर वार किया गया. जिससे बच्चे के पिता सोनू यादव चोटिल हो गये. पकड़ा गया युवक रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के कुसाड़ी गांव का निवसी 28 वर्षीय भानु प्रताप सिंह बताया जाता है. वहीं थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि बच्चे को चोरी से लेकर भागने वाले युवक के विरूद्ध बच्चे के पिता ने आवेदन दिया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है