सड़क पार कर रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी ठोकर, मौत
सड़क पार कर रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी ठोकर, मौत
फलका पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा गांव में कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे 77 पथ पर शनिवार की संध्या करीब 8 बजे सड़क पार कर रहे एक 40 वर्षीय बाइक चालक को एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. जिससे बाइक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी बाइक चालक को स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के सहयोग से फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रामानंद मंडल उम्र 40 वर्ष, वार्ड संख्या 10 ग्राम भंगहा, थाना पोठिया निवासी के रूप में हुई है. परिजनों के द्वारा पोठिया थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजने की तैयारी में जुट चुके थे और आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं. ट्रैक्टर को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पोठिया थाना क्षेत्र के भंगहा, वार्ड संख्या 10 ग्राम निवासी रामानंद मंडल उम्र 40 वर्ष अपने घर से बाइक पर सवार होकर भंगहा चौक के तरफ जा रहे थे कि सड़क पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया और वे सड़क पर गिर कर जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन अस्पताल परिसर में रोने चीखने व चिल्लाने लगे. कुछ देर के लिए अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. अस्पताल परिसर में हर तरफ रोने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई देने लगी. मृतक की पत्नी जूली देवी ने बताया कि मृतक को पांच पुत्री एवं एक पुत्र है. घर का कमाने वाला एक यही था. उनके मौत हो जाने से अब उनके परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है