
कुरसेला
एनएच- 31पर पेट्रोलपंप के समीप सोमवार की सुबह एक वाहन से कुचल कर वृद्वि की मौत हो गयी.दुर्घटना बाद वृद्व को उपचार के लिये पीएचसी कुरसेला ले जाया गया.पीएचसी में चिकित्सक ने उपचार जांच में वृद्व को मृत घोषित कर दिया. मृतक शीतल मंडल (65) पिता स्व घेरु मंडल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 6 के कुरसेला बस्ती का निवासी था.घटना चार बजे सुबह के करीब का बताया गया है.जानकारी अनुसार वृद्व सड़क पर टहल रहा था.इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया.अज्ञात वाहन दुर्घटना करने के बाद भाग निकला.बताया गया कि वृद्व प्रतिदिन अहले सुबह सड़क किनारे मॉर्निंग वाक करता था.घटना का खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया.परिजन थोड़े भागे पीएचसी पहुंचे.परिजनो के क्रंदन रुदन से माहौल गमगीन हो गया.जानकारी अनुसार मृतक के शव को परिजनों ने पोस्टर्माटम कराने से इन्कार कर दिया.शव का पोस्टर्माटम नहीं कराये जाने से थाना में मामला दर्ज नहीं हो सका.बताया गया कि शव को परिजन अंत्येष्टी के लिये लेकर चला गया.मृत वृद्व पत्नी सहित तीन लड़का चार लड़की पिछे छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है