
हसनगंज
प्रखंड स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कमेटी के सदस्यों ने प्रखंड के बुनियादी समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मौजूद रहे. बैठक में कमेटी के सदस्यों ने नल जल योजना, आपूर्ति, बिजली, शिक्षा, स्वच्छता, साफ-सफाई, स्वास्थ्य योजना सहित सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा व कार्यों की समीक्षा की. साथ ही बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, कमजोर वर्गों के परिवार को सहायता दिलाने हेतु तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतू प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है. जो जमीनी स्तर पर योजनाओं को आमजनों तक पहुंचने में मदद करेगी. लगभग 27 विभागों तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने बिचौलिए पर नकेल कसते हुए कहा कि आज प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन कार्य समिति की पहली बैठक हुई है. सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर सिधे लाभुक तक पहुंचे. किसी भी प्रकार के बिचौलियों के दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि जो भी योजनाएं संचालित हैं सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण होने के साथ उसका सिधा लाभ लाभुक तक पहुंचे. बैठक का उद्देश्य है कमजोर वर्गों के परिवारों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सही समय पर मिले. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, बीडीओ रीना कुमारी, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, पीओ राकेश कुमार, कनीय अभियंता रघुनंदन प्रसाद, कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मीगण के साथ एनडीए घटक दल के जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन विश्वास, मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंअर, दीलिप मंडल, विकास विश्वास, आनंद महतो, नीरा देवी सहित कमेटी के सभी सदस्यगण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है