
कटिहार यूथ होस्टल्स एसोसिएशन के बिहार राज्य शाखा के अध्यक्ष एके बोस के दिशा निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरूपयोग निवारण दिवस पर एसोसिएशन की कटिहार की ओर से बरमसिया स्थित आदित्य पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इंडियन बैंक के मैनेजर शंकर मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर बच्चों के बीच जागरूकता को लेकर हैंडबिल का वितरण किया. चेयरमेन पीसी झा ने कहा कि 26 जून को विश्व भर में मादक पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध जागरूकता के संकल्प के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. सचिव सुभाष झा ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन व्यक्ति को सामाजिक और आर्थिक पतन की ओर ले जाता है. स्कूल की प्राचार्य खुशबू झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है