Home बिहार कटिहार कदाचारमुक्त माहौल में संचालित परीक्षा पर उड़नदस्ता टीम ने जताया संतोष

कदाचारमुक्त माहौल में संचालित परीक्षा पर उड़नदस्ता टीम ने जताया संतोष

0
कदाचारमुक्त माहौल में संचालित परीक्षा पर उड़नदस्ता टीम ने जताया संतोष

कटिहार पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा संचालित द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा के दूसरे दिन पीयू से दो सदस्यीय उड़नदस्ता दल केबी झा कॉलेज पहुंचे. उड़नदस्ता दल के सदस्यों में दर्शन शास्त्र के पीयू पीजी हेड डॉ विनोदानंद ठाकुर व मैथिली विभाग के एचओडी पीयू डॉ एसके सुमन करीब बारह बजे पहुंचकर सभी वर्गकक्ष का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था को बारीकी से देखा. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संचालित परीक्षा पर संतोष जताया. इस दौरान केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने विभिन्न वर्गकक्ष में दोनों सदस्यों को घूमा घूमाकर दिखाया. जहां दोनों सदस्यों ने छात्र- छात्राओं को परीक्षा अधिनियमों से अवगत कराया. खासकर कदाचार नहीं करने और निडर होकर परीक्षा देने की अपील की. संचालित परीक्षा से अवगत होकर कॉलेज परिसर से बाहर निकल रहे दोनों सदस्यों को अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी विक्रांत सिंह, नगर सह मंत्री विशाल सिंह, हैदर समेत अन्य ने कॉलेज के भवनों की जर्जरता व अन्य समस्याओं से अवगत कराया. उनलोगों ने बताया कि केबी झा कॉलेज की रूम नंबर 2 और 3 काफी जर्जर स्थिति में है. कई बार इसकी सूचना विश्वविद्यालय को दी गई है. छात्र- छात्राओं को पठन-पाठन एवं परीक्षाओं में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एबीवीपी कार्यकर्ता ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए इसे जल्द मरम्मत कराने के लिए अपील की. मालूम हो कि यूजी द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा 17 जून से संचालित हो रही है. यह परीक्षा 28 जून तक संचालित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version