
प्रतिनिधि, कटिहारप्राणपुर प्रखंड मुख्यालय में राजद के तत्वावधान में सामाजिक न्याय पर चर्चा कार्यक्रम में लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सहित अमर कुमार, जीवन कुमार शर्मा, राजीव कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, भाजपा के विजय कुमार, संतोष कुमार ने अपने-अपने पार्टी से नाता तोड़कर राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली. राजद जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण, पूर्व शिक्षा मंत्री अली अशरफ फातमी, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव ने माला पहनकर अभिनंदन किया. राजद जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि लोजपा एवं भाजपा पार्टी के सर्वाधिक कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी से पद एवं सदस्यता को त्याग देकर राजद में शामिल होने का हम स्वागत करते हैं. इनके राजद में शामिल हो जाने से राजद का संगठन और भी मजबूत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है