
कटिहार मनिहारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के सरकारी आवास पर गुरुवार को मंत्री की गाड़ी से पहुंचे जांच एजेंसी के पदाधिकारी पर ही अब सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि देश की तमाम जांच एजेंसी एनडीए के मंत्रियों के इशारे पर काम कर रही है. आखिर क्या वजह है कि मंत्री के गाड़ी से किसी पदाधिकारी के आवास पर जांच एजेंसी के पदाधिकारी छापेमारी करने के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई जरूर होनी चाहिए. लेकिन किसी भी मंत्री या विधायक के इशारे पर नहीं होना चाहिए. जो इस बात का प्रमाण है कि आखिर क्यों मंत्री के गाड़ी से जांच एजेंसी के पदाधिकारी मनिहारी के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के आवास पर छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने जांच एजेंसी को लेकर सवाल उठाया है. कहा है कि वर्तमान में एनडीए सरकार के मंत्रियों द्वारा जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है