Home बिहार कटिहार मौसम की आंख-मिचौनी से मक्का किसान परेशान

मौसम की आंख-मिचौनी से मक्का किसान परेशान

0
मौसम की आंख-मिचौनी से मक्का किसान परेशान

कोढ़ा. मौसम में अचानक बदलाव ने मक्का किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खेतों में मक्के की फसल पूरी तरह पक गयी है और कई जगहों पर किसानों ने इसकी कटाई भी कर ली है लेकिन इस बदलाव ने किसानों को परेशान कर दिया है. सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा, और दिनभर सूरज दिखाई नहीं दिया. ऐसे में जिन किसानों ने अपनी फसल को काटकर खेतों में सुखाने के लिए फैला रखा है, उनके सामने बड़ा संकट किसान संजय कुमार सिंह बताया, फसल पूरी तरह तैयार है, लेकिन अब मौसम ने परेशान कर रखा है. सूरज नहीं निकला तो सूखाई नहीं होगी और नुकसान तय है. हम तो बस ऊपर वाले से दुआ कर रहे हैं कि अब धूप निकले.इसी तरह, दूसरे किसान मसूद आलम का कहना है, कटाई तो कर ली है, लेकिन अब खेत से घर तक फसल लाना जोखिम भरा हो गया है. न जाने कब बारिश हो जाए, हर समय आसमान की ओर निगाहें लगी रहती हैं. आने वाले दिनों में भी बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि हल्की धूप की संभावना जताई गई है, लेकिन किसानों के लिए यह राहत कितनी कारगर साबित होगी, यह कहना मुश्किल है.इस बार मक्के की अच्छी पैदावार हुई है, लेकिन अगर मौसम ने साथ नहीं दिया तो मेहनत पर पानी फिर सकता है. अब किसानों की सारी उम्मीदें धूप पर टिकी हैं, क्योंकि धूप ही इस समय उनकी फसल की सबसे बड़ी जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version