Home बिहार कटिहार कार-बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल

कार-बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल

0
कार-बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा गोंडवाड़ा स्थित टाटा मोटर्स शोरूम के सामने उस वक्त हुई, जब पल्सर बाइक व वेगनार कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. वेगनार कार कुरसेला से गेड़ाबाड़ी की ओर जा रही थी. इसी दौरान पल्सर बाइक सवार शुक्लाल टुटू गेड़ाबाड़ी से अपने घर गोरगामा मुसहरी, वार्ड नंबर 7, नगर पंचायत कोढ़ा लौट रहा था. सामने से आ रही कार से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल शुक्लाल टुटू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा पहुंचाया. जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version