Home बिहार पटना बीपीएसएसी टीआरइ-3 के अभ्यर्थी पहुंचे सीएम आवास का घेराव करने, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

बीपीएसएसी टीआरइ-3 के अभ्यर्थी पहुंचे सीएम आवास का घेराव करने, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

0
बीपीएसएसी टीआरइ-3 के अभ्यर्थी पहुंचे सीएम आवास का घेराव करने, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

संवाददाता, पटना

मंगलवार को काफी संख्या में बीपीएसएसी टीआरइ-3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री (पूरक) रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे. जहां पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से जाने को कहा. लेकिन अभ्यर्थी हटने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसमें आधा दर्जन से अधिक महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को चोट आयी है. कई महिला अभ्यर्थी गर्मी के कारण सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ीं. चार महिला अभ्यर्थियों को सचिवालय थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि काफी संख्या में बीपीएसएसी टीआरइ-3 की महिला व पुरुष अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर सीएम आवास पहुंच गये. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के आवास का घेराव किया और मिलने की इच्छा जतायी. मामले की जानकारी पाकर सचिवालय थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को वहां से हटने व गर्दनीबाग धरनास्थल जाने को कहा. लेकिन अभ्यर्थी सीएम नीतीश कुमार से मिलने की मांग को लेकर अड़ गये और प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को वहां से खदेड़ दिया. एक-एक अभ्यर्थी को सीएम आवास से दूर पहुंचा दिया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लोग सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. हमेशा वैकेंसी आती है और सीट खाली रह जाती है. उनकी केवल मांग है कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट को जारी कर दिया जाये. अगर विभाग के पास है तो उसे जारी क्यों नहीं की जा रही है. अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जाता है, तब तक वे लोग आंदोलन करेंगे. इधर, कई अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल भी पहुंच गये हैं. विदित हो कि बीपीएससी टीआरइ-3 में 87 हजार वैकेंसी निकाली गयी थी और केवल 51 हजार चयनित हुए हैं. अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर कई दिनों से आंदोलनरत हैं. क्वालिफाइ किये गये कई अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी विभाग ने कर दी है.

बीपीएससी टीआरइ-3 रिजल्ट की डिमांड कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

पटना. जनवरी महीने से बीपीएससी टीआरइ-3 रिजल्ट की मांग को लेकर धरनास्थल पर बैठे हुए हैं. लेकिन अब तक आयोग की तरफ से कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है.– संगीता कुमारी, अभ्यर्थी

आयोग को हर हाल में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करना होगा. जबतक नहीं होता है, तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.

– ऋषि पांडे, अभ्यर्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version