मनिहारी एसडीएम ने मतदाताओं से की अपील

मनिहारी एसडीएम ने मतदाताओं से की अपील

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 7:45 PM

मनिहारी मनिहारी विधानसभा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम त्रिलोकीनाथ सिंह ने मतदाताओं से अपील किया है. एसडीएम ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है. बीएलओ घर- घर जाकर गणना प्रपत्र प्राप्त कर रहे है. बीएलओ की ओर से सूचना दी गयी है. कुछ पात्र मतदाता घर से बाहर है. उक्त मतदाता आवश्यक प्रपत्र नहीं दे पा रहे है. जिसके कारण उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पा रहा है. पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 जुलाई तक निर्धारित है. एसडीएम ने ऐसे मतदाताओं से अपील किया है कि अपने पूर्ण व सही विवरणी के साथ गणना प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ, प्रखंड, अनुमंडल कार्यालय में शीघ्र जमा कर दें. प्रपत्र मिलने के बाद प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article