Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड की मालती पंचायत में लंपी रोग से करीब एक दर्जन मवेशी बीमार हैं. वहीं कुछ मवेशी इस रोग की चपेट में आकर अपनी जान गवां दिया है. जिन किसानों का मवेशी बीमार हैं उनमें राम कुमार सिंह, जेठू सिंह, उपेंद्र सिंह, रामप्रीत सिंह, उमेश सिंह शामिल हैं. जबकि योगी सिंह, धनेश्वर सिंह व संतोष कुमार की गाय बीमारी का शिकार हो गई और मर गई. जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है. पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. फूलहसन सहित गांव के अन्य मवेशीपालकों ने प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी से अविलंब इस रोग से मवेशियों की रक्षा करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें