Home बिहार कटिहार फलका में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न प्रशासन ने ली राहत की सांस

फलका में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न प्रशासन ने ली राहत की सांस

0
फलका में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न  प्रशासन ने ली राहत की सांस

फलका फलका में रविवार की देर रात शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व संपन्न हो गया लेकिन मुहर्रम के मौके पर लगने वाला भव्य मेला और जगह जगह कर्तव्य दिखाने का क्रम रात में भी हुई. मुहर्रम पर्व संपन्न कराने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार सहित स्थानीय प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव सन्नी अंचलाधिकारी शौमी पौद्दार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पुअनि सादाब आलम, राजू साह, कुंदन पटेल,खुशबू कुमारी समेत सभी पुअनि,सअनि तथा पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य गांव से जुलूस एक दूसरे गांव गए और अपना कर्तव्य दिखाया और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पुनः वापस हो गए हलांकि महेशपुर गांव से फलका आये विशाल जुलुस को संभालने में प्रसाशन को कुछ कठनाई हुवी लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी इस दौरान फलका में कई जगह से ताजिया व लिशान भी आया। इस बीच प्रसाशन द्वारा आठ घंटे बिजली काटने से लोगो को कठनाईओ का सामना करना पड़ा मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में, प्रखंड प्रमुख दीप शिखा सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, बिनोद मिर्धा, अब्दुल माजीद, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल बलराम साह, मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता संजय झा,समाज सेवी टुनटुन गुप्ता, अनिल पासवान, मो० इकराम, अब्दुल कलाम आजाद, सोनू खान जकी सहित जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी सराहनीय रही।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version