Home बिहार मधेपुरा टीपी कॉलेज के बीसीए विभाग में हुआ सात नामांकन

टीपी कॉलेज के बीसीए विभाग में हुआ सात नामांकन

0
टीपी कॉलेज के बीसीए विभाग में हुआ सात नामांकन

मधेपुरा . ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में छात्र- छात्राओं का नामांकन चल रहा है. समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि सात नामांकन हो चुका है. उन्होंने बताया कि यहां नामांकन के लिए साठ सीट निर्धारित है. सभी सीटों के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है. नामांकन की अंतिम तिथि नौ जुलाई तक निर्धारित है. उन्होंने बताया कि नामांकन शुल्क नौ हजार रुपये है. एससी-एसटी के लिए शुल्क आठ हजार सात सौ साठ निर्धारित है. विभागाध्यक्ष केके भारती ने बताया कि नामांकन के समय मैट्रिक व इन्टरमीडिएट के अंकपत्र व प्रवेश पत्र तथा मूल या औपबंधिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र व की छाया प्रति जमा करना जरूरी है. इसके साथ ही सीएलसी या टीसी की मूलप्रति, अप्लाई का प्रिंट आउट, पेमेंट रसीद तथा दो अद्यतन रंगीन फोटो भी जमा करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि समन्वयक ने कार्यालय सहायक को निर्देशित किया है कि विद्यार्थियों का सभी कार्य तत्क्षण किया जाय. बेवजह किसी भी चीज में विलंब नहीं किया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version