
संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत स्कूलों में पौधारोपण किया जा रहा है. पौधे लगाने के साथ ही बच्चों को पौधों की देख-रेख करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पिछले एक माह में राज्य के विभिन्न स्कूलों में 13376 पौधे लगाये गये हैं. स्कूलों द्वारा दी गयी रिपोर्ट में सबसे अधिक राज्य के वैशाली जिले में 5773 पौधे और रोहतास में 1615 पौधे लगाये गये हैं. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य के सभी जिले के डीइओ को पौधारोपण की रिपोर्ट मिशन लाइफ पोर्टल पर साझा करने को कहा गया है. एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षकों के सहयोग से बच्चों से पौधारोपण कराया जाना है.राज्य के किस जिले में कितने पौधे लगाये गये
जिला- लगाये गये पौधों की संख्या
अररिया- 32अरवल- 172औरंगाबाद- 115
बांका- 489बेगूसराय- 203
भागलपुर- 82भोजपुर- 42
बक्सर- 18दरभंगा- 138
गया- 1401गोपालगंज- 39
जमुई- 167जहानाबाद- 231
कैमूर- 38कटिहार- 141
खगड़िया- 15किशनगंज- 48
लखीसराय- 97मधेपुरा- 51
मधुबनी- 110मुंगेर- 82
मुजफ्फरपुर- 51नालंदा- 186
नवादा- 56पश्चिम चंपारण- 110
पटना- 401पूर्वी चंपारण- 277
पूर्णिया- 59रोहतास- 1615
सहरसा- 76समस्तीपुर- 445सारण- 35
शेखपुरा- 95सीतामढ़ी- 33
सीवान- 446सुपौल- 7
वैशाली- 5773B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है