Home बिहार पटना एक पेड़ मां के नाम के तहत राज्य के स्कूलों में लगाये गये 13 हजार पौधे

एक पेड़ मां के नाम के तहत राज्य के स्कूलों में लगाये गये 13 हजार पौधे

0
एक पेड़ मां के नाम के तहत राज्य के स्कूलों में लगाये गये 13 हजार पौधे

संवाददाता, पटना

राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत स्कूलों में पौधारोपण किया जा रहा है. पौधे लगाने के साथ ही बच्चों को पौधों की देख-रेख करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पिछले एक माह में राज्य के विभिन्न स्कूलों में 13376 पौधे लगाये गये हैं. स्कूलों द्वारा दी गयी रिपोर्ट में सबसे अधिक राज्य के वैशाली जिले में 5773 पौधे और रोहतास में 1615 पौधे लगाये गये हैं. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य के सभी जिले के डीइओ को पौधारोपण की रिपोर्ट मिशन लाइफ पोर्टल पर साझा करने को कहा गया है. एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत स्कूलों में शिक्षकों के सहयोग से बच्चों से पौधारोपण कराया जाना है.

राज्य के किस जिले में कितने पौधे लगाये गये

जिला- लगाये गये पौधों की संख्या

अररिया- 32अरवल- 172

औरंगाबाद- 115

बांका- 489

बेगूसराय- 203

भागलपुर- 82

भोजपुर- 42

बक्सर- 18

दरभंगा- 138

गया- 1401

गोपालगंज- 39

जमुई- 167

जहानाबाद- 231

कैमूर- 38

कटिहार- 141

खगड़िया- 15

किशनगंज- 48

लखीसराय- 97

मधेपुरा- 51

मधुबनी- 110

मुंगेर- 82

मुजफ्फरपुर- 51

नालंदा- 186

नवादा- 56

पश्चिम चंपारण- 110

पटना- 401

पूर्वी चंपारण- 277

पूर्णिया- 59

रोहतास- 1615

सहरसा- 76

समस्तीपुर- 445

सारण- 35

शेखपुरा- 95

सीतामढ़ी- 33

सीवान- 446

सुपौल- 7

वैशाली- 5773

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version