Home बिहार कटिहार मुहर्रम शांतिपूर्वक हो गया संपन्न

मुहर्रम शांतिपूर्वक हो गया संपन्न

0
मुहर्रम शांतिपूर्वक हो गया संपन्न

प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बस्तौल, कुरसंडा, जौनिया, दीघोंच, बैना, धबोल, मुहर्रमपुर, हरसुआ, कजरा टोला, सिरणडा, साहजा, भालगोर, लाभा, रोशना इंग्लिश शाह नगर एवं बभनी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी, विभिन्न प्रकार का ताजीया स्थापित कर, लाठी तलवार, फरसा से अपना कर्तव्य दिखाते हुए तथा रुट चार्ट के आधार पर भ्रमण किया. प्राणपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार पुलिस एवं रोशना थाना अध्यक्ष मासुम कुमारी के देख रेख में छिटपुट घटना को छोड़कर मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ. इस मौके पर प्राणपुर पुलिस, बिट्टू कुमारी, रोशना पुलिस गोपाल राम के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version