Home बिहार अररिया सो रहे पिता पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौत पिता की स्थिति गंभीर

सो रहे पिता पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौत पिता की स्थिति गंभीर

0
सो रहे पिता पुत्र को मारी गोली, पुत्र की मौत पिता की स्थिति गंभीर

अररिया/जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत के ककोड़ा गांव वार्ड संख्या नौ में शनिवार की देर रात घर में सो रहे पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी. गोलीबारी की घटना में 10 वर्षीय पुत्र अबुहरेरा की मौत हो गयी, जबकि पिता मुदस्सिर बुरी तरह से घायल हो गये. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने घायल पिता को पूर्णिया रेफर कर दिया. पिता के हाथ में फंसे कारतूस को सर्जरीे कर निकाला गया. वहीं मृत किशोर अबुहरेरा के शव को महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. रविवार की सुबह एएसपी रामपुकार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली. महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात घर में पिता- पुत्र सो रहे थे. अज्ञात हमलावरों ने पुत्र अबुहरेरा को माथे में गोली मार दी. गोली अबुहरेरा के माथे के बीचोबीच पार करते हुए पिता मुदस्सिर के हाथ में जाकर फंस गयी. खून से लथपथ पिता-पुत्र को रात में ही सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने अबुहरेरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि पिता का प्राथमिक उपचार कर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की गहन छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले से पर्दा उठ जायेगा. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. लोगों की भीड़ रात से ही जुटी है. लोगों का कहना है कि अब लोग घर में भी सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों की धर पकड़ के लिए चौक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. वहीं रात से ही ककोड़ा गांव सहित बागनगर पंचायत महलगांव के सभी चौक चौराहे पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है, लेकिन अपराधियों की शिनाख्त में अबतक असफल रही है. घटनास्थल पर मौजूद जितने लोग उतनी बातें हो रही है. कुछ लोग इसे आपसी रंजिश भी मान रहे हैं. मामला जो भी हो पुलिस अनुसंधान में सच्चाई सामने आ जायेगी.

जांच पड़ताल कर रही पुलिस

मामले में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोड़ा गांव में शनिवार की देर रात पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसमें पुत्र की मौत हो गयी. घायल पिता इलाजरत हैं. एसपी ने कहा कि सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस घटना की पूरी जानकारी ले रही है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version