पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रानीपतरा बाजार में बीती देर रात्रि बिजली मोटर चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए मुफस्सिल पुलिस ने उसे इलाज के लिये जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती करवाया. आरोपी युवक रानीपतरा कमलपुर गांव का रहनेवाला बताया गया. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह में गैस सिलिंडर, मोटर, चापाकल सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी हुई है. लोगों ने बताया कि नशा करने के लिये इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. वहीं गृहस्वामी सुधीर सिंह ने बताया कि हमलोग खाना खा कर सोने जा रहे थे. अचानक ट्यूबवेल के पास कुछ आहट सुनाई दी. देखने पर पाया कि एक युवक मोटर खोल रहा था जिसके बाद घर के पीछे से जाकर युवक को पकड़ लिए. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद आरोपित युवक को मोटर सहित गिरफ्तार किया गया है. अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें