
बलिया बेलौन संकुल संसाधन केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनी जलालपुर में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल 2024 खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. संकुल अन्तर्गत मध्य विद्यालय गोबिंदपुर, बेनी रसलपुर, बेनी जलालपुर आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मशाल के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. संकुल संचालक हामिद शम्सी ने बताया की स्कूल स्तरीय इस प्रतियोगिता के छात्रों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. इसी तरह जिला एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतिभागियों का चयन होगा. उन्होंने बताया की क्रिकेट, थ्रो, फुटबॉल, साइकिलिंग, लम्बाई कुद, ऊंची कुद, दौड़, कबड्डी, खो-खो खेलों आदि खेलों से तीन-तीन छात्र- छात्राओं का चयन प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. प्रतियोगिता का सफल आयोजन में संकुल के शिक्षक-शिक्षिका रईसुद्दीन, सोहेल अख्तर, साहेदा बेगम, तनवीरा बेगम, तृप्ति कुमारी, रंधीर कुमार, गोलाम यजदानी, असलम, दुलाल कांत राय, परिमल चंद राय, आरीफ, रहबर आदि का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है