UPSC CSE 2025 Guidelines: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल, जानें जरूरी निर्देश

UPSC CSE 2025 Guidelines: UPSC CSE 2025 की बड़ी परीक्षा कल है. लाखों उम्मीदवारों की तैयारी अब अंतिम चरण में है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास नियमों का पालन न करने पर आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है? यहां देखें पूरी जानकारी.

By Pushpanjali | May 24, 2025 6:50 PM
an image

UPSC CSE 2025 Guidelines: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2025) देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन सफलता केवल चुनिंदा होनहारों को ही मिलती है. इस वर्ष की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

परीक्षा दो पालियों में

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से. ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है.

क्या-क्या ले जाना जरूरी है?

  1. ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट: बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  2. मान्य फोटो पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि जिसमें वही संख्या हो जो एडमिट कार्ड पर दर्ज हो.
  3. फोटो: जिन उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड धुंधला है या फोटो स्पष्ट नहीं है, उन्हें दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है.
  4. काला बॉलपॉइंट पेन: उत्तर पत्रक भरने के लिए केवल काले रंग के बॉल पेन का ही उपयोग मान्य है.

इन चीजों को न लाएं परीक्षा केंद्र पर

यूपीएससी ने परीक्षा केंद्र में कई वस्तुओं के लाने पर रोक लगाई है. इन वस्तुओं को लाने पर उम्मीदवार की परीक्षा रद्द भी हो सकती है:

  • मोबाइल फोन
  • स्मार्टवॉच या डिजिटल घड़ियां
  • बैग, किताबें, नोट्स
  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
  • कीमती वस्तुएं

परीक्षा केंद्र पर इन वस्तुओं को रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल जरूरी दस्तावेज और सामान ही लेकर आएं.

अगर हो कोई गड़बड़ी

एडमिट कार्ड में नाम, फोटो या क्यूआर कोड से जुड़ी कोई गलती दिखे तो तुरंत आयोग को ईमेल करें – uscsp-upsc@nic.in.

अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं – संयम, तैयारी और सही दिशा-निर्देश के साथ सफलता निश्चित है.

Also Read: Canada Work Permit: कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें, कौन कर सकता है अप्लाई?

Also Read: Harvard University Ban: विदेशी छात्रों के लिए बंद हुए हार्वर्ड के दरवाजे, ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version