
कटिहार. कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में विकसित कृषि संकल्प अभियान के आयोजन के लिए समीक्षा बैठक डॉ आरके सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. डॉ आर के सोहाने ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान कटिहार जिले में 29 मई से शुरू होकर 12 जून तक आयोजित होगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र विशेष के लिए खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करना, किसानों के लिए उपयोगी विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा नीतियों के बारे में किसानों को जागरूक करना, किसानों को मृदा स्वास्थ कार्ड के बारे में प्रशिक्षित करना है. साथ ही किसानों से फीडबैक लेना जिससे कि अनुसंधान की दिशा निर्धारित की जा सके. बैठक में वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राजीव सिंह ने बताया कि अभियान के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम के द्वारा एक दिन में तीन गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि आयोजन स्थल पर मिट्टी जांच, प्राकृतिक खेती एवं फसल उत्पादन संबंधी पंपलेट भी किसानों को प्रदान किया जायेगा. इससे किसानों को खेती में काफी फायदा मिलेगा. इस अवसर पर पाट अनुसंधान केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी दिवाकर पासवान, आत्मा के उपरियोजना निदेशक शशिकांत झा, कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी, डॉ सुशील कुमार सिंह समेत सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है