Home बिहार मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लास्टिक बैन को लेकर अभियान, उल्लंघन पर वेंडरों को होगा जुर्माना

जंक्शन पर प्लास्टिक बैन को लेकर अभियान, उल्लंघन पर वेंडरों को होगा जुर्माना

0
जंक्शन पर प्लास्टिक बैन को लेकर अभियान, उल्लंघन पर वेंडरों को होगा जुर्माना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को रेलवे की ओर से विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है. इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों और वेंडरों को प्लास्टिक मुक्त वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है. रेलवे प्रशासन की ओर से हिदायत दी गयी कि जागरूकता के बावजूद प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने वाले वेंडरों पर जुर्माना लगाया जायेगा. यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में रेलवे द्वारा शुरू किये गये प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें विषय पर आधारित व्यापक पहल का हिस्सा है. अभियान के दौरान प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाने पर जोर दिया गया. जंक्शन पर यह अभियान यात्रियों और स्टाफ को डस्टबिन के सही उपयोग के बारे में जानकारी देने और सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से अवगत कराने पर केंद्रित है. सीसीआइ नीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में अभियान के दौरान रेल कर्मी व सफाई कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version