
– हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित 42वीं जूनियर नेशनल एवं 39वीं सब जूनियर नेशनल में बिहार को मिला 25 स्वर्ण कटिहार 23 से 25 जून 2025 तक हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित 42वीं जूनियर नेशनल एवं 39वीं सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडों चैंपियनशिप 2025 में बिहार की टीम ने 35 स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में सफल रही. बिहार से 62 सदस्यों वाली टीम ने हिस्सा लिया था. कटिहार जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह अंतराष्ट्रीय रेफरी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि पहली बार बिहार ताइक्वांडो टीम ने उपरोक्त वर्णित प्रतियोगिता में 25 स्वर्ण पदक प्राप्त कर टीम चैंपियन का खिताब जीता है. इस शानदार प्रदर्शन व उपलब्धि पर बिहार ताइक्वांडो के अध्यक्ष चंदेश्वर कुमार गया, उपाध्यक्ष राजेश कुमार मोतिहारी, जितेंद्र कुमार छपरा, महासचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष इंदु शेखर कैमूर, संघ के उन सदस्यों में कल्पतरु सिंह सहरसा, निखिल कुमार मुंगेर, सुनील कुमार सिवान, शिव शंकर पूर्णिया, विजय शंकर तिवारी भोजपुर, शैलेंद्र सिंहा कटिहार, श्वेता कुमारी रोहतास, राजीव कुमार बेगूसराय, तुलसी कुमार भागलपुर, विनोद कुमार पटना अन्य बिहार के खेल प्रेमियों ने बिहार ताइक्वांडो टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बधाई देत हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है