Home बिहार सुपौल एक से बीएलओ घर- घर जाकर मतदाता का भौतिक रूप से करेंगे सत्यापन

एक से बीएलओ घर- घर जाकर मतदाता का भौतिक रूप से करेंगे सत्यापन

0
एक से बीएलओ घर- घर जाकर मतदाता का भौतिक रूप से करेंगे सत्यापन

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में गुरुवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सभी पंचायत के बीएलओ, सुपरवाइजर एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे. कार्यशाला में वर्ष 2003 के बाद मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का सत्यापन व पुनरीक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संदर्भ में जारी दिशा निर्देश से अवगत कराया गया. बताया कि एक जुलाई से सभी बीएलओ घर- घर जाकर मतदाता का भौतिक रूप से सत्यापन करेंगे. मतदाता सत्यापन व पुनरीक्षण का कार्य 30 दिनों के अंदर पूरा करना है. इसके लिए सभी 195 बीएलओ को 28 जून को सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा. एसडीएम ने उपस्थित सुपरवाइजर एवं बीएलओ से सत्यापन व पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित अवधि के अंदर सफलता पूर्वक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. वहीं कार्यशाला में बीडीओ ने बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत 11 प्रकार के दस्तावेज के आधार पर मतदाता का सत्यापन व पुनरीक्षण कार्य किया जाना है. वर्ष 2003 से पूर्व मतदाता सूची में जुडे़ मतदाताओं को भारतीय नागरिकता का प्रमाण प्रस्तुत नहीं करना है. 2003 के बाद जन्मे या मतदाता बने नागरिकों को स्वीकृत वैध दस्तावेजों के आधार पर अपनी नागरिकता प्रमाणित करनी होगी. कार्यशाला में बीपीआरओ देश कुमार, बीएओ सुधाकर पांडेय, बीसीओ प्रदीप कुमार, बीएसओ संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version