
कटिहार उत्तर ग्रामीण बैंक से लिए लोन की अदायगी नहीं करने तथा नीलाम पत्र पदाधिकारी के द्वारा आरोपित के विरुद्ध बार-बार नोटिस देने के बाद भी ऋण चुकता नहीं करने पर रौतारा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चले कि असराफुल, पिता सलीमुद्दीन, रौतारा, थाना-रौतारा, जिला- कटिहार को बिहार ग्रामीण बैंक (पूर्ववर्ती उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक) शाखा रौतारा से ऋण प्राप्त कर उसको नहीं चुकाने के कारण दायर नीलाम वाद संख्या-06/2021-22, के आलोक में नीलाम पत्र प्रशाखा कटिहार, द्वारा भी बार-बार नोटिस देने के बावजूद ऋण अदायगी नहीं किया. नीलाम पत्र पदाधिकारी, कटिहार द्वारा निर्गत गिरफ़्तारी वारंट कियान्वयन किया. जिसे लेकर रौतारा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर नीलाम पत्र प्रशाखा कटिहार को रौतारा थाना के द्वारा अग्रतर कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर बिहार ग्रामीण बैंक के कटिहार जिला समन्वयक संजीव कुमार, रौतारा शाखा के शाखा प्रबंधक आनंद कुमार सहित बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय पुर्णिया के लीगल प्रबंधक संतोष कुमार भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है