
कदवा लगातार कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के किसान काफी परेशान है. क्षेत्र में पककर तैयार मक्का एवं गरमा धान के फसल की स्थिति काफी खराब हैं. निचले खेतों में लगा मक्का व धान की फसल में गाछ आ गया है. जो बेकार हो गया है. उसे ना तो खाया जा सकता है और ना ही बेचा जा सकता है. कदवा प्रखंड में सबसे अधिक मक्के की फसल की खेती भर्री पंचायत में होता है. वहां के किसान मनोज मंडल, गौतम यादव, गोरेलाल मंडल, विमल महालदार, शंकर महालदार आदि किसानों ने बताया कि निचले इलाके में खेत होने से बारिश का पानी खेतो में जमा हो गया है. मक्का का फसल काफी मात्रा में पानी में रहने के कारण खराब हो गया है. पानी में डूब जाने की वजह से मक्के की रेट में काफी गिरावट हो जाता है. जिसकी वजह से मक्के की खेती में लगा हुआ लागत भी नहीं वसूल हो पाता है. मुनाफा तो दूर की बात है. इस प्रकार प्रकृति की मार को देखकर क्षेत्र के किसान बहुत ही मायूस नजर आ रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है