Home बिहार मुजफ्फरपुर बकरीद पर सजा बकरों का बाजार, जमकर हुई खरीदारी

बकरीद पर सजा बकरों का बाजार, जमकर हुई खरीदारी

0
बकरीद पर सजा बकरों का बाजार, जमकर हुई खरीदारी

देर रात तक पक्की सराय और कंपनीबाग में लगा बकरों का मेला

त्योहार के लिए कपड़ा, सेवइयां व ड्राइ फ्रूट्स की दुकानों पर तांता

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बकरीद का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार की सुबह से ही खरीदारी का दौर रहा. तेज धूप के बावजूद भी, खरीदारों का उत्साह चरम पर रहा. दिन भर बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही और खरीदारों का तांता देर रात तक लगा रहा. त्योहार को लेकर मुख्य रूप से बकरा बाजार में ग्राहकों की अधिक भीड़ रही. बाजार में कई लोगों ने 60 से 70 हजार तक की कीमत चुकाकर बकरों की खरीदारी की. शहर के पक्कीसराय, कंपनीबाग सहित अन्य इलाकों में देर रात तक बकरों का मेला लगा रहा. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये बकरा विक्रेताओं ने मोल-भाव कर बकरों की बिक्री की. बकरों की खरीदारी के साथ बकरीद की अन्य आवश्यक वस्तुओं की बिक्री में भी तेजी रही. सेवइयां, जो बकरीद का एक अभिन्न हिस्सा हैं, उनकी दुकानों पर खास भीड़ देखी गयी. कंपनीबाग के सेवई दुकानों में माकृती, लच्छा सेवइयां और रूई सेवइयो की विशेष रूप से खरीदारी की गयी. ड्राई फ्रूट्स और गरम मसाला की दुकानों पर भी खरीदारों की अच्छी भीड़ रही. बकरीद के व्यंजनों के लिए मसाले, इलायची, लौंग, दालचीनी, काजू, बादाम और किशमिश जैसे आइटमों की जबरदस्त मांग रही.

कपड़ों की दुकानों में भी ग्राहकों का तांता

कपड़ों की दुकानों में भी ग्राहकों का तांता रहा. बैंक रोड, मोतीझील और सरैयागंज के रेडिमेड कपड़ा दुकानों के अलावा मॉल से भी ग्राहकों ने अच्छी खरीदारी की. बकरीद के लिए मुख्य तौर पर पायजामा कुर्ता, सलवार सूट और बच्चों के कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही. कपड़ा दुकानदारों ने कहा कि पायजामा कुर्ता और सलवार सूट की डिमांड अधिक रही. लोगों ने एक हजार तक पायजामा कुर्ता और सलवार सूट की अधिक खरीदारी की. इस बार भी ईद की तरह रंगीन कुर्ते का दौर रहा. युवाओं में रंगीन कुर्ता और बुजुर्गों में सफेद कुर्ते का अधिक प्रचलन रहा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version