पतरघट. किशनपुर-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग स्थित मानिकपुर पुल के समीप शुक्रवार के दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और एक अनियंत्रित बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पाकर पतरघट थाना से पुअनि विकास कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौजूद ग्रामीणों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए गंभीर रूप से दोनों जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी पतरघट भेजा. जख्मी बाइक सवार जम्हरा पंचायत अंतर्गत भद्दी बस्ती स्थित वार्ड 20 निवासी ज्योतिष कुमार पिता गजेंद्र प्रसाद, बालकृष्ण मंडल पिता बैधनाथ मंडल का पीएचसी में प्रारंभिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया. बाइक सवार पतरघट से अपने घर भद्दी जा रहा था. मानिकपुर पुल के समीप किशनपुर की तरफ से पतरघट जा रहा ट्रैक्टर से टक्कर में बाइक क्षतिग्रस्त हुआ और ट्रैक्टर का टेलर पलट सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को पतरघट पुलिस ने कब्जे में ले लिया.
संबंधित खबर
और खबरें