Home बिहार कटिहार एसडीओ ने जनवितरण दुकानदारों के यहां की छापेमारी, तीन दुकान किया शील

एसडीओ ने जनवितरण दुकानदारों के यहां की छापेमारी, तीन दुकान किया शील

0
एसडीओ ने जनवितरण दुकानदारों के यहां की छापेमारी, तीन दुकान किया शील

बलरामपुर बलरामपुर प्रखंड के कमरा पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई ने पीडीएस दुकानों में बुधवार को छापेमारी की. जिसमें तीन दुकानों को एसडीओ ने सील कर दिया. ग्रामीणों की शिकायत था कि पोस मशीन में अंगूठा दो बार दो माह का लेकर अंगूठा नहीं काम करने का बहाना बनाकर सिर्फ एक माह का राशन दिया गया. प्रति यूनिट राशन पांच किलो के जगह चार किलो अनाज का ही वितरण हुआ. शिकायत के बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा छापेमारी की. जिसमें छापा के बाद तीन दुकान को सील की किया गया. जिसमें कमरा जन्नती खातून, कैमरा पैक्स मंजूर आलम तथा अमित कुमार दास का दुकान सील कर दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत कमरा पंचायत में ग्रामीणों शिकायत प्राप्त हुई थी कि डीलर मनमानी कर रहा है. राशन कम दे रहा है. शिकायत के आलोक में जांच किया गया. जिसमें पहला दुकान खुलने के समय में दुकान बंद पाया गया. ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि दो माह का अंगूठा लेकर सिर्फ एक महीने का राशन दिया गया. सभी पीडीएस दुकानदारों को वितरण पंजी सहित सभी दस्तावेज लेकर कार्यालय आने को कहा गया है. जिसका सत्यापन किया गया. सत्यापन में अगर किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो उक्त दुकानदार कालाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version