
आबादपुर बारसोई प्रखंड के हरनारोई पंचायत स्थित सोहार ग्राम में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग जाने से दो परिवारों का तीन घर बिल्कुल ही जलकर राख हो गया. इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज रही कि इससे जद में आकर कुछ ही पलों में पीड़ितों के घर में मौजूद सभी घरेलू सामान, अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कपड़ें, नकदी आदि सभी उस आग में जलकर नष्ट हो गये. इस अगलगी में मवेशी घर में खूंटे से बंधी एक दुधारू गाय भी बुरी तरह से जल गयी. देखते ही देखते माहौल चीख पुकार से भर गया. पीड़ित परिवार मदद को पुकारने लगे. ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को लाखों की क्षति पहुंची है. पंचायत के पूर्व मुखिया अबुल कलाम आजाद की सूचना पर अंचलाधिकारी बारसोई श्याम सुन्दर ने इस अगलगी की घटना को अपने संज्ञान में लिया. उन्होंने राजस्व कर्मचारी को अगलगी स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों को हुए नुक्सान का जायजा लेने की बात कही. इस अगलगी में पीड़ितों अब्दुल जब्बार एवं जुबेद अली के आशियाने पूरी तरह से जलकर खाक हो गये. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूर्व मुखिया कलाम ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान के अविलम्ब मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है