
भाजपा गिद्धौर मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित गिद्धौर. स्थानीय पंचमंदिर के प्रांगण में भाजपा गिद्धौर मंडल कार्यसमिति की एक बैठक बीते शुक्रवार की देर संध्या आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजा बाबू केशरी ने की. कार्यक्रम में संगठन को मजबूत बनाने पर बैठक में विशेष बल दिया गया. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, जिला महामंत्री सोनेलाल पासवान, जिला उपाध्यक्ष सह बैठक प्रभारी कार्तिक वर्मा, जिला मंत्री सह पूर्व प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केशरी पूर्व मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिंह सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. बैठक के दौरान मंडल संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न पंचायतों के नये पंचायत अध्यक्षों की घोषणा की गयी. इसमें पूर्वी गुगुलडीह पंचायत से धनराज पंडित, रतनपुर पंचायत से अमरनाथ केशरी, कोल्हुआ पंचायत से नकुल साह, गंगरा पंचायत से रूपेश सिंह व पतसंडा पंचायत से राजीव रंजन को पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त गिद्धौर मंडल की आठों पंचायतों में कार्यरत कुल 60 बूथों के बूथ अध्यक्षों को भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस सम्मान के माध्यम से पार्टी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के योगदान को सराहा और उन्हें आगामी चुनावी रणनीतियों के प्रति सजग और सक्रिय रह पार्टी हित में कार्य करने की बात कही. बैठक में पप्पू कुमार सिन्हा, चंदन केशरी, प्रभाकर कुमार चिंटू, मुनि यादव, सच्चिदानंद मिश्रा, शिव शंकर तांती, धीरज कुमार, डब्लू कुमार, मनोज कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक का मूल उद्देश्य न केवल संगठनात्मक मजबूती था, बल्कि स्थानीय स्तर पर जनता से बेहतर संवाद स्थापित कर भाजपा के सिद्धांतों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना था ताकि आगामी बैठक उत्साह, संकल्प और सक्रिय भागीदारी का प्रतीक बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है