Home बिहार कटिहार भमरेली में महिलाओं से छेड़खानी का प्रयास, दो गिरफ्तार

भमरेली में महिलाओं से छेड़खानी का प्रयास, दो गिरफ्तार

0
भमरेली में महिलाओं से छेड़खानी का प्रयास, दो गिरफ्तार

डंडखोरा डंडखोरा थाना क्षेत्र के भमरेली में हरिनाम संकीर्तन के दौरान विवाद ने तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी. भमरेली बजरंगबली मंदिर में ग्रामीणों ने मिलकर 30 जून को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया था लेकिन रविवार की रात करीब एक बजे एक घटना ने माहौल को गरमा दिया. स्थानीय निवासी मुरली पोद्दार ने बताया कि हसीन 20 वर्ष, पिता अब्दुल मन्नान, फखरुद्दीन 25 वर्ष, पिता शेख मेहंदी और दो-तीन अज्ञात युवकों ने उस स्थान पर घुसपैठ की जहां महिला मंडली कपड़े बदल रही थी. महिलाओं ने उन्हें बाहर जाने को कहा पर आरोपितों ने न केवल अभद्र भाषा का उपयोग किया. बल्कि छेड़खानी का प्रयास भी किया. विरोध करने पर हसीन और फखरुद्दीन ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. धमकी दी कि ””देखता हूं कौन कीर्तन करता है. मुरली पोद्दार ने आरोप लगाया अब्दुल मन्नान और उनकी पत्नी आसमान बीबी ने धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की जबकि गांव में हर साल शांतिपूर्ण ढंग से पूजा होती रही है. इस घटना से दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है. बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने डंडखोरा थाना के बाहर प्रदर्शन किया. कीर्तन मंडली की ओर से मुरली पोद्दार ने डंडखोरा थाना में लिखित शिकायत की और न्याय की मांग की. डंडखोरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित हसीन और फखरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. स्थानीय थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. इधर यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version