
त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड संख्या 11 में पार्षद पद के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न हुई. मतगणना कार्य की निगरानी निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक कुमार द्वारा की गई. इससे पूर्व शनिवार को बभनगामा स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान संपन्न हुआ था. कुल 1408 मतदाताओं में से 1035 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. उप चुनाव में वार्ड 11 से कुल चार महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थी. सोमवार को हुई मतगणना में कोमल कुमारी को सर्वाधिक 548 मत प्राप्त हुए. जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुंजन देवी को 338 मत मिले. वहीं गीता देवी को 87 तथा ममता देवी को 68 मत प्राप्त हुए. कुल 210 मतों के अंतर से कोमल कुमारी विजयी घोषित की गई. निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार ने उन्हें विजयी प्रत्याशी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा. इससे पूर्व इस वार्ड की पार्षद उनकी पारिवारिक सदस्य शांति देवी थी. जिनके निधन के लगभग आठ महीने बाद यह उपचुनाव संपन्न हुआ. जीत की घोषणा होते ही समर्थकों और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे वार्ड में उत्सव जैसा माहौल देखा गया. कोमल कुमारी ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि वे वार्ड के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण को प्राथमिकता देंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है