Home बिहार कटिहार फर्जी हथियार के साथ आभूषण दुकान में सुरक्षा गार्ड का कार्य कर रहे दो लोग गिरफ्तार

फर्जी हथियार के साथ आभूषण दुकान में सुरक्षा गार्ड का कार्य कर रहे दो लोग गिरफ्तार

0
फर्जी हथियार के साथ आभूषण दुकान में सुरक्षा गार्ड का कार्य कर रहे दो लोग गिरफ्तार

फर्जी लाइसेंसी बंदूक से कर रहे थे आभूषण दुकान की सुरक्षा कटिहार सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरचाईबाड़ी में स्थित एक आभूषण की दुकान में सुरक्षा का काम कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने फर्जी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में प्रभारी एसडीपीओ सदर वन सह ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि सहायक थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दुकान में तैनात सुरक्षा कर्मियों के पास अवैध हथियार हैं, जिनके पास वैध लाइसेंस नहीं है. इस सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर दोनों गार्ड को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान जब उनसे हथियार का लाइसेंस मांगा गया, तो उन्होंने कागजात प्रस्तुत किये. लेकिन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों के पास मौजूद लाइसेंस पूरी तरह फर्जी हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी अशोक यादव और मनसाही थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी शिवम कुमार यादव के रूप में हुई है. दोनों आरोपित फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियार लेकर एक प्रतिष्ठित आभूषण दुकान की सुरक्षा में लगे थे. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों को फर्जी लाइसेंस किसने और कैसे उपलब्ध कराये. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि सार्वजनिक स्थान पर अवैध हथियार के साथ सुरक्षा का कार्य करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि आमलोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है. दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस घटना ने निजी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नियुक्त गार्डों की वैधता और उनकी जांच की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version