Home बिहार जमुई जमीन के अभाव में अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अधर में

जमीन के अभाव में अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अधर में

0
जमीन के अभाव में अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अधर में

झाझा. नगर क्षेत्र में दो अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाना है, जहां सोहजना में जमीन मुहैया करा दी गयी है. दूसरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही है. जमीन की उपलब्धता के लिए रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बहुत पहले हमने पत्र लिखा है. लेकिन अब तक उसका कोई जवाब नहीं मिला है. न ही जमीन उपलब्ध हो पायी है. जिला स्तर से प्रत्येक दिन इसके लिए प्रतिवेदन की मांग की जा रही है. रेफरल अस्पताल के बीएचएम सुभाषचंद्र ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में दो अतिरिक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक सोहजना के लिए जगह चयनित हुआ है. लेकिन दूसरे का अबतक जगह चयनित नहीं हुआ है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए चार हजार स्क्वायर फीट जमीन की जरूरत है. जैसे ही दूसरे स्थल के लिए जमीन मुहैया हो जाती है तो उसका प्रतिवेदन जिला में भेज दिया जाएगा, ताकि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण को लेकर आगे का कार्य हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version