Home बिहार कटिहार फलका में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सबर युवक की मौत

फलका में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सबर युवक की मौत

0
फलका में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सबर युवक की मौत

फलका

फलका थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार की शाम अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार का इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रहटा पंचायत के बड़की बाडी आदिवासी टोला निवासी डोमन मरैया का पुत्र 26 वर्षीय सोनू मरैया बाइक से फलका बाजार से अपना घर जा रहा था. इसी बीच मुख्य बाजार बादल पे फोन के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाजार के लोगों ने घटना की सूचना फलका पुलिस को दिया. फलका पुलिस ने एम्बुलेंस भेज कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिये. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इधर फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तैयारी में जुट गये है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version