Home बिहार खगड़िया रेलवे स्टेशन से 225 बोतल शराब बरामद

रेलवे स्टेशन से 225 बोतल शराब बरामद

0
रेलवे स्टेशन से 225 बोतल शराब बरामद

मानसी. स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से पुलिस ने 225 बोतल शराब बरामद की है. शराब की बरामदगी के बाद, रेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि सोहन साह ने बताया कि लावारिस हालत में प्लेटफार्म नंबर तीन पर बरगद पेड़ के नीचे छुपा कर रखे एक कार्टून में अफसर च्वाइस के 180 एमएल के 96 फ्रुटी एवं एक प्लास्टिक बोरी में रखे 500 एमएल के 129 बीयर कैन सहित 225 बोतल शराब बरामद किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि सोहन साह ने बताया कि रेल थाना कांड संख्या 20/25 दर्ज कर लिया गया है. शराब तस्कर की पहचान में जुट गई है. मौके पर सिपाही अभिनीत कुमार, सिपाही संजीव कुमार, पुअनि रंजन प्रसाद रजक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version