गोगरी. विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है. जिले में अब तक लगभग करीब 94 प्रतिशत मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो गया है. अब सिर्फ कुछ मतदाता ही शेष बचे हैं, जिनसे फॉर्म भरवाया जा रहा है. इसी दौरान सोमवार को बेलदौर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह गोगरी डीसीएलआर राज कुमार ने राजनीतिक पार्टी के साथ कार्यालय कक्ष बैठक की. बैठक में बीएलओ ने भाग लिया. जिसमें डीसीएलआर ने कहा कि गोगरी प्रखंड के मैरा गांव के दो मतदान केंद्र संख्या 170 और 171 से क्रमशः कुल 179 और 302 मतदाता ट्रेसलेस हो गए हैं. जिसका पता न ही बीएलओ को है और न ही ग्रामीणों को चल रहा है. इसको लेकर कई बार माइकिंग और पूरे गांव में प्रचार प्रसार भी कराया गया है. जिसके कारण कुल 481 मतदाता का गणना पत्र नहीं भरा जा सका है. उक्त सभी मतदाता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी. लेकिन किसी ने सभी मतदाता के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें