दो बूथों पर 481 मतदाता ट्रेसलेस, पूरे गांव को पता नहीं

विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है

By RAJKISHORE SINGH | July 21, 2025 10:25 PM
an image

गोगरी. विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है. जिले में अब तक लगभग करीब 94 प्रतिशत मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो गया है. अब सिर्फ कुछ मतदाता ही शेष बचे हैं, जिनसे फॉर्म भरवाया जा रहा है. इसी दौरान सोमवार को बेलदौर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह गोगरी डीसीएलआर राज कुमार ने राजनीतिक पार्टी के साथ कार्यालय कक्ष बैठक की. बैठक में बीएलओ ने भाग लिया. जिसमें डीसीएलआर ने कहा कि गोगरी प्रखंड के मैरा गांव के दो मतदान केंद्र संख्या 170 और 171 से क्रमशः कुल 179 और 302 मतदाता ट्रेसलेस हो गए हैं. जिसका पता न ही बीएलओ को है और न ही ग्रामीणों को चल रहा है. इसको लेकर कई बार माइकिंग और पूरे गांव में प्रचार प्रसार भी कराया गया है. जिसके कारण कुल 481 मतदाता का गणना पत्र नहीं भरा जा सका है. उक्त सभी मतदाता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी. लेकिन किसी ने सभी मतदाता के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं.

अब पॉलिटिकल पार्टियों से ली जा रही मदद

उन मतदाताओं का पुनः सत्यापन करने के लिए बीएलओ के तीन बार जाने के बाद भी पते नहीं मिले हैं, उन मतदाताओं की जानकारी (जो मृत हैं, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए या कई स्थानों पर पंजीकृत हैं) राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय एजेंटों के साथ साझा की जा रही है. ताकि 25 जुलाई से पहले ऐसे मतदाताओं की सटीक स्थिति की पुष्टि की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version