
खगड़िया. विश्व रक्तदान दिवस पर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया, जिसका उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह शिशु राेग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र कुमार ने किया . मुख्य अतिथि सह प्रसिद्ध सर्जन डॉ प्रेम कुमार, विशिष्ट अतिथि ब्लड बैंक मुख्य पदाधिकारी डॉ आमोद कुमार, डीपीएम प्रभात राजू, सदर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, डब्लूएचओ के जयशंकर नें शिविर में भाग लिया. शिविर में ब्लड डोनेट करने वाले विधि विज्ञान के छात्र यश राज, सदर अस्पताल के गार्ड मिथुन कुमार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया . रेगुलर ब्लड डोनर को सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार ने डोनर श्रीराम, अमित कुमार, कीर्ति बर्धन, भूवन चंद्रा, रेणु प्रताप, टिकम सिंह योगी, मलखान सैनी और रेणु देवी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया . मौके पर सर्जन डॉ प्रेम कुमार ने ब्लड डाेनेट करने से होने वाली फायदा की जानकारी दी. विश्व रक्त दान दिवस पर कासिमपूर की दंपती भूवन चंद्र व रेणु प्रताप ने ब्लड डोनेट किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है