पसराहा. पप्पू शर्मा हत्या कांड में शामिल फरार आरोपित को पुलिस ने सोमवार की दोपहर बड़ी पैकान्त से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के बड़ी पैकान्त निविसी बिंदेश्वरी शर्मा के पुत्र देवेंद्र शर्मा के रूप में की गयी. देवेंद्र शर्मा 24 मार्च 2025 को हुए रायपुर निविसी पप्पू शर्मा के हत्या कांड का आरोपी था. पप्पू शर्मा के हत्या के बाद से ये फरार चल रहा था. पसराहा पुलिस ने गुप्त सूचना पर जाल बिछा कर घर से ही गिरफ्तार करने में सफल रहा. मालूम हो कि भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना रायपुर गांव के पप्पू शर्मा की 24 मार्च को ईंट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. और शव को बसुआ के कोसी नदी में बहा दिया था. पप्पू शर्मा की पत्नी लवली देवी के बयान पर पांच नामजद आरोपित बनाया गया था. जिसमें बौकू शर्मा उर्फ उपेंद्र शर्मा कांड के मुख्य आरोपित हैं. शुक्रवार को पप्पू शर्मा हत्या कांड के मुख्य आरोपित 50 हजार इनामी अपराधी देवेंद्र शर्मा के भाई बौकू शर्मा को पसराहा पुलिस एसटीएफ की मदद से महेशखूंट से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें