वकालत संघर्ष का पेशा है, इसमें जो संघर्ष करता वही सफल होता: अध्यक्ष

विधिज्ञ संघ की सभी समस्याओं के समाधान के लिए वे स्वयं प्रयास करेंगे.

By RAJKISHORE SINGH | June 23, 2025 9:52 PM
an image

विधिज्ञ संघ में पुस्तकालय व भवन निर्माण के लिए दिया जायेगा 60 लाख रूपये

खगड़िया. जिला विधिज्ञ संघ परिसर में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा को अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. मंच संचालन संघ के सचिव नागेश्वर प्रसाद गुप्ता ने किया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि विधिज्ञ संघ की सभी समस्याओं के समाधान के लिए वे स्वयं प्रयास करेंगे. बार काउंसिल की ओर से खगड़िया में पुस्तकालय को उन्नत बनाने में 10 लाख रुपए तथा भवन निर्माण में 50 लाख रुपए सांसद कोष से देने का वादा किया. अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत लॉयर्स हाॅल, कंप्यूटर केंद्र और डीलक्स शौचालय बनाने की योजना है. जमीन की उपलब्धता से संबंधित आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए पटना उच्च न्यायालय में चल रहे लोकहित याचिका में स्वयं बहस करेंगे. श्री मिश्रा ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए बनाए जा रहे कानून में हुई प्रगति और स्वास्थ्य बीमा को लेकर किया जा रहे प्रयासों की जानकारी दिया.

वकालत का पेशा संघर्ष का है, जो संघर्ष करता है वही सफल

श्री मिश्रा ने कहा कि वकालत का पेशा संघर्ष का पेशा है और इसमें जो संघर्ष करता है वही सफल होता है. श्री मिश्रा ने खगड़िया विधिज्ञ संघ को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें आज मां कात्यायनी के दरबार में पहुंचकर दर्शन का सौभाग्य मिला है. मां कात्यायनी की कृपा से विधिज्ञ संघ से संबंधित सभी समस्याओं का निपटारा हो सकेगा. बिहार बार काउंसिल के सदस्य प्रेमनाथ ओझा और रामचरित्र यादव भी मौजूद थे. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने संघ की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. सभा को पूर्व अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.

युवा अधिवक्ताओं को 20 हजार रूपये प्रतिमाह की मांग

अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा, जयकांत सिंह, रौशन कुमार राणा, मो. बैरम, करूण कुमार, राजेश कुमार आदि युवा अधिवक्ताओं ने भारतीय विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष को युवा अधिवक्ताओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें युवा अधिवक्ताओं को 20 रूपये हजार प्रतिमाह स्टाइपेंड देने, बैठने की उचित जगह देने, सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा करवाने तथा लाइब्रेरी की सुविधा, वाईफाई की सुविधा, एआइबीई परीक्षा शुल्क को कमी लाने का अनुरोध किया. ज्ञापन में सांसद विकास निधि से पुस्तकालय के लिए सहयोग की मांग की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version