एक कट्टा व एक कारतूस बरामद. खगड़िया. अलौली का कुख्यात शगुन यादव को समस्तीपुर जिले के बिथान से गिरफ्तार किया गया. कुख्यात शगुन के पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अलौली थाना व बिथान थाना पुलिस कि संयुक्त छापेमारी कर शगुन को गिरफ्तार किया गया है. शगुन के पास से कट्टा व कारतूस बरामद किया गया. मालूम हो कि अलौली थाना क्षेत्र के सतघट्टा निवासी उमेश यादव के पुत्र शगुन यादव के विरुद्व हत्या, लूट जैसे मामले के आधे दर्जन से अधिक मामले में फरार चल रहा था. छापेमारी में अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, बिथान थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, शेषनाथ राय , खुशबू कुमारी आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें