महागठबंधन दल के नेताओं की बैठक में 9 जुलाई के बंद को सफल बनाने की अपील

नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मजदूरों के अधिकारों को खत्म कर उनका शोषण करने के उद्देश्य से नया मजदूर विरोधी कानून मोदी सरकार के द्वारा लाया गया है.

By RAJKISHORE SINGH | July 6, 2025 9:36 PM
feature

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कार्यालय में कामरेड कैलाश पासवान की अध्यक्षता में महागठबंधन के नेताओं की आवश्यक बैठक संपन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष मोर्चा एवं अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के आम हड़ताल को समर्थन देने के लिए 9 जुलाई को होने वाले बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की गई. नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मजदूरों के अधिकारों को खत्म कर उनका शोषण करने के उद्देश्य से नया मजदूर विरोधी कानून मोदी सरकार के द्वारा लाया गया है. जिससे कि उन्हें गुलाम बनाया जा सके. मजदूरों के पक्ष में और सरकार के खिलाफ इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है. इसके तहत शांतिपूर्ण तरीके से इस बंद को सफल बनाने में आम जनता से अपील किया गया. मौके पर सीपीआईएमएल के जिला संयोजक कामरेड अरुण कुमार दास, सीपीएम के नवीन चौधरी, जिला नेता कांग्रेस सुनील मंडल, राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव वीआईपी के प्रकाश सहनी कांग्रेस के प्रभाकर यादव रजद के नगर अध्यक्ष मो इमाम हसन सीपीआई के सुरेंद्र राय सीपीआईएम के पंकज यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version