महेशखूंट. नगर थाना क्षेत्र के इंटर उच्च विद्यालय पतला के प्रांगण में रविवार को राजपूत एकता जागृति मंच की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह एवं मंच संचालन दीपक सिंह ने किया. बैठक में भाग भाग ले रहे लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि समाज में शराब, दहेज एवं मृत्यु भोज पर पूर्ण प्रतिबंध हो. जिसका समर्थन बैठक में भाग लेने आए सभी लोगों ने किया. इस अवसर पर जागृति मंच के संयोजक डॉ कुंदन कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शराब, दहेज एवं मृत्यु भोज समाज के लिए कोढ बन गया है. इस तीनों चीजों को लेकर समाज के लोगों के बीच एक दूसरे से दूरी बढ़ रहा है. इस रोग को मिलकर समाप्त करना पड़ेगा. बोरना पंचायत के सरपंच नवल किशोर सिंह ने कहा समाज को जब तक पूर्ण शिक्षित नहीं किया जाएगा. तब तक यह समस्या दूर नहीं होगा. समाज के लोगों को अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. बुराइयों से अपने बच्चों को दूर रखना चाहिए. समाज को जोड़ने के लिए संगठन का होना बहुत जरूरी है. इस अवसर पर सभा को दीपक सिंह, विनय सिंह, मंगल सिंह, मनजीत सिंह, शंभू सिंह, ज्वाला सिंह, शिव शंकर सिंह, गौरी सिंह, गुंजन सिंह, पारस सिंह, रजनी सिंह, गुंजन सिंह, मुकेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें