चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को एसडीओ धनंजय कुमार की मौजूदगी में 90 गरीब भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. इस दौरान मौके पर सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन सहित बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, सीओ रवि राज, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, मुखिया शशि भूषण कुमार आदि मौजूद थे. सीओ ने बताया कि बुच्चा पंचायत, मध्य बोरने पंचायत, धुतौली एवं हरदिया पंचायत के पूर्व से बसे गरीब परिवारों के बीच वितरण किए गए. इससे पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अलग-अलग पंचायत से आए गरीब महिला पुरुषों से उनके समस्याओं से संबंधित सवाल जवाब किए गए. तथा उनके समस्याओं को सुना. वहीं एसडीओ के द्वारा इन गरीब परिवारों से राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड होने या ना होने की बात पूछी गई. इसके उपरांत एसडीओ ने कहा कि छूटे हुए परिवार राशन कार्ड के लिए एमो कार्यालय जाकर अपना राशन कार्ड बनवा लें. तथा कहा गया कि आयुष्मान कार्ड जिनका नहीं बना हुआ है. वह भी अपना आयुष्मान कार्ड बना लें. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें