डीएम ने किया अनुमंडल, प्रखंड व अंचल कार्यालय, स्कूल का औचक निरीक्षण गोगरी. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बुधवार को अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम के अचानक पहुंचते ही कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गया. इससे पहले डीएम ने मध्य विद्यालय मदारपुर का निरीक्षण किया. प्रखंड के विभिन्न मोहल्ले में पहुंचकर लोगों से बातचीत किया. डीएम ने लोगों से सरकारी लाभ के बारे में पूछताछ किया. वहीं एसडीओ सुनंदा कुमारी, बीडीओ राजाराम पंडित, एमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी को स्पष्ट शब्दों में कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले सभी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालयों की स्वच्छता, कर्मचारियों की उपस्थिति, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और अभिलेखों के रख-रखाव की गहन समीक्षा की. निरीक्षण की शुरुआत डीएम ने प्रखंड कार्यालय और आरटीपीएस कार्यालय से की. उन्होंने परिमार्जन, दाखिल-खारिज, एलपीसी निर्गत, मापी कार्य एवं डाटा एंट्री से संबंधित जानकारी डाटा इंट्री ऑपरेटर से लिया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कार्यालय के समीप क्षेत्र के पीड़ित लोग डीलर द्वारा कम अनाज दिए जाने की शिकायत की. जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीओ और एमओ मामले की जांच कर डीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम ने पदाधिकारी और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना कार्य के कोई भी व्यक्ति कार्यालय में पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थिति पंजी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. डीएम ने दूर-दराज़ से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए. लोगों ने डीएम से सीधे संवाद कर अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता के साथ संज्ञान भी लिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी अभिषेक पलासिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें