Bihar Crime: महिला के चक्कर में दो बच्चों की उजड़ गयी हंसती खेलती दुनिया, प्रेमी ने प्रेमिका के बाद पत्नी के सीने में दाग दी गोली

Bihar Crime: महिला के चक्कर में दो बच्चों की हंसती खेलती दुनिया उजड़ गयी. खगड़िया में एक युवक ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद पत्नी के सीने में गोली दाग दी.

By Radheshyam Kushwaha | February 26, 2025 4:31 AM
an image

Bihar Crime: खगड़िया में पति के प्रदेश जाने की भनक लगते ही प्रेमिका से मिलने प्रेमी मंगलवार की दोपहर खेत पहुंच गया. प्रेमिका द्वारा प्रेमी को बताया गया कि उसकी पत्नी नीतू देवी मिलने से मना कर दी है. यदि मिलते रहोगे तो तुम्हारी पत्नी फिर लड़ाई-झगड़ा करेंगी. इतना सुनते ही प्रेमी विक्रम कुमार राम आक्रोशित हो गया. प्रेमिका मुन्नी देवी के सीने में गोली दाग दिया. बहियार में काम कर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जख्मी मुन्नी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

पत्नी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी

इधर, आक्रोशित विक्रम कुमार राम ने घर पहुंचकर पत्नी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. अमोसी पीकेट पुलिस मोरकाही के दारोगा मधु कुमारी के सहयोग से एक साथ मृतका महिला व जख्मी महिला को सदर अस्पताल लाया गया. शव पोस्टमार्टम का सदर अस्पताल कराया गया. पूरी वारदात अलौली प्रखंड के अमोसी पीकेट क्षेत्र के अमोसी गांव वार्ड संख्या 17 की है. जहां पति ने ही पहले प्रेमिका फिर पत्नी की गोली मार दी. बताया जाता है कि मुन्नी देवी का पति चार दिन पहले काम करने के लिए प्रदेश गया था. जिसकी भनक विक्रम को लग गयी थी.

दस साल पहले हुई थी विक्रम की शादी

ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम कुमार राम की शादी दस साल पहले बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुलमल्लिक गांव में हुई थी. पति पत्नी की जिंदगी हंसते खेलते बीत रहा था. इसी दौरान बीते तीन साल पहले गांव के ही नागेश्वर सदा के पुत्र मुकेश सदा की पत्नी मुन्नी देवी से प्यार हो गया. दोनों लगातार फोन पर एक दूसरे से बातचीत करने लगे. जख्मी मुन्नी देवी ने बताया कि उसका पति मुकेश सदा आलू स्टोर में काम करता है. बीते चार दिन पूर्व पति प्रदेश काम के लिए चला गया. इस दौरान वह विक्रम से मोबाइल पर बातचीत करना बंद कर दी. जिससे आक्रोशित होकर विक्रम मकई के खेत में पहुंचकर गोली मार दिया.

बच्चों की उजड़ गयी हंसती खेलती दुनिया

नीतू देवी के दो बच्चों की हंसती खेलती दुनिया उजड़ गयी. हत्यारोपित बच्चों के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपित विक्रम के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व घटना स्थल से एक खोखा बरामद कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के चक्कर में विक्रम के दो बच्चों की हंसती खेलती दुनिया उजड़ गयी. लोगों ने बताया कि विक्रम को दो पुत्री है. जबकि जख्मी महिला मुन्नी देवी को एक पुत्र है. मुन्नी देवी जीवन मौत से लड़ रही है.

Also Read: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि आज, शिवालयों में होगी अति दुर्लभ संयोग में महादेव की पूजा-अर्चना

दो बच्चों के पिता की प्रेम कहानी सुन हैरत में हैं लोग

हत्यारोपित विक्रम कुमार राम ने दो बच्चों का पिता है. दो बच्चों के पिता विक्रम की प्रेमी कहानी सुन कर लोग हैरत में हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के चक्कर में दो बच्चों की जिंदगी विक्रम ने बर्बाद कर दी. लोगों ने कहा कि अब बच्चों का भरण पोषण कौन करेंगा. बच्ची की शादी कैसे होगी. पीकेट प्रभारी रंधीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतका महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अमोसी निवासी विक्रम कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version