श्रम कानून में संशोधन के खिलाफ नौ जुलाई को बिहार रहेगा बंद: जिला सचिव

श्रम कानून में संशोधन के खिलाफ नौ जुलाई को बिहार रहेगा बंद: जिला सचिव

By RAJKISHORE SINGH | June 24, 2025 8:28 PM
an image

सीपीआइ गोगरी अंचल का 15वां शाखा सम्मेलन आयोजित खगड़िया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोगरी अंचल के रविबारी शाखा का 15 वां सम्मेलन कामरेड सुलिया देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने किया. कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र की एनडीए सरकार में मजदूरों पर जुल्म अत्याचार बढ़ा है. रोजगार के अभाव में नौजवान दर-दर का ठोकर खा रहा है. केंद्र की सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करवाने में विफल रही है. केंद्र सरकार मनरेगा को ठंडा व्यवस्था में डालकर मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही है. श्रम कानून में संशोधन के खिलाफ नौ जुलाई को बिहार बंद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खगड़िया में बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की. सर्वसम्मति से कामरेड बटेश्वर मूनी को शाखा मंत्री, कामरेड सतीश चंद्र सिन्हा को सहायक शाखा मंत्री चुना गया. सम्मेलन का अभिनंदन सीपीआइ गोगरी अंचल मंत्री राजमोहन यादव, सीपीआइ जिला परिषद सदस्य कामरेड चमन लाल सिंह ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version