पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के देवरी पंचायत के वार्ड संख्या 1 में कांग्रेस सिंह का पांच वर्षीय नाती दिव्यांशु कुमार की सड़क किनारे बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मृतक बालक के परिजनों ने बताया कि दिव्यांशु पानी से भरे गड्ढे को बांस के सहारे पार कर रहा था. इसी दौरान दिव्यांशु का पैर फिसल गया. खेत में खेल रहे बच्चों ने परिजनों को बताया कि दिव्यांशु गड्ढे में डूब गया. परिजनों ने पानी भरे गड्ढे से दिव्यांशु को निकाला. गंभीर अवस्था में बालक को गोगरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने अगुवानी- महेशखूंट सड़क मार्ग को जाम कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के समझाने के बाद डेढ़ घंटे बाद जाम को हटाया गया. थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सहरसा जिला के सरबेला गांव निवासी महेन्द्र सिंह का पुत्र है. तीन महीने पूर्व बालक मां के साथ देवरी गांव ननिहाल आया था. ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करता था.
संबंधित खबर
और खबरें

